IPL Satta King Arrested: शहर के कई इलाकों पर चल रहा था कम समय में मोटी रकम कमाने का खेल, 20 लाख रुपए कैश सहित 6 चढ़े पुलिस के हत्थे
ipl satta king today live शहर के कई इलाकों पर चल रहा था कम समय में मोटी रकम कमाने का खेल, 20 लाख रुपए कैश सहित 6 चढ़े पुलिस के हत्थे
Kalyan Satta Matka. Image Source- IBC24
टीकमगढ़: ipl satta king today live पूरे देश में इन दिनों IPL2024 खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। किसी से भी अगर पूछो कि India में क्या चल रहा है तो बिना देरी किए बोलेगा IPL चल रहा है। क्रिकेट के इस त्योहार के शुरू होते ही सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं और कम समय में मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं। लेकिन दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई भी लगातार सट्टेबाजों पर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ipl satta king today live मिली जानकारी के अनुसार मामला टीकमगढ़ का है, जहां के अलग-अलग इलाकों से आईपीएल सट्टा खिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। जनता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम शहर के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आगामी दिनों में और सटोरिए गिरफ्तार हो सकते हैं।
मामले में खुलासा करते हुए जिला एसपी ने बताया कि IPL सट्टा खिलाने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से वाहन, मोबाइल सहित 20 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। वहीं, आरोपियों के पास से लाखों रुपए की लिखा पढ़ी भी जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और आगे IPL सट्टा खिलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
.
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



