Ladli Behna Yojana: सीएम शिवराज का आज टीकमगढ़ दौरा, लाडली बहनों को मिलेगी एक और बड़ी सौगात…
LPG cylinder in Rs 450 सीएम शिवराज लाडली बहनों को प्रदेश में एक और बड़ी सौगात देंगे। अन्य विकास कार्यों की सौगात मिलने की उम्मीद है।
LPG cylinder in Rs 450
LPG cylinder in Rs 450 : भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों का लगातार जिले का दौरा जारी है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज टीकमगढ़ दौरा है। सीएम शिवराज लाडली बहनों को प्रदेश में एक और बड़ी सौगात देंगे। सीएम शिवराज ने अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का कर दिया है। आज से योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम शिवराज इस योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि जनदर्शन यात्रा में भी सीएम शिवराज शामिल होंगे।
भाजपा विधायक के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 15-16 सितंबर में टीकमगढ़ आएंगे। करीब एक माह पहले प्रदेश सरकार ने टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। जिले के दौरे पर आ रहे सीएम शिवराज कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज का औपचारिक भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा जिले में अन्य विकास कार्यों की सौगात मिलने की उम्मीद है।
लाड़ली बहनों का पंजीयन
सीएम शिवराज ने अपने संदेश में कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाड़ली बहनों को पंजीयन कराना होगा। पंजीयन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर होगा। सीएम चौहान आज टीकमगढ़ के दौरे के दौरान आज पंजीयन की शुरूआत करेंगे। सीएम शिवराज ने अपने बहनों से कहा कि ऐसी बहनों का पंजीयन किया जाएगा जो पूर्व से गैस कनेक्शन धारी हों और यह बहनें उज्जवला योजना की लाभार्थी भी हो सकती हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
LPG cylinder in Rs 450 : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं उन्हें एक सितम्बर 2023 से गैस सिलेंडर रिफिल रु 450 (रुपए चार सौ पचास) में उपलब्ध कराया जायेगा। गैस सिलेंडर की बकाया राशि राज्य सरकार भरेगी। बकाया राशि पात्र लाडली बहनों के खातों में डाली जायेगी। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



