Schoolboy Theft : सिविल लाइन के बेकरी दुकान में चोरी, तीन स्कूली बच्चों ने किया चॉकलेट- बिस्कुट पार, CCTV में हुए कैद

सिविल लाइन के बेकरी दुकान में चोरी...Schoolboy Theft: Theft in bakery shop of Civil Line, three schoolboys stole chocolates and biscuits

Modified Date: February 4, 2025 / 12:09 pm IST
Published Date: February 4, 2025 12:08 pm IST

टीकमगढ़ : Schoolboy Theft : शहर के सिविल लाइन रोड पर स्थित एक बेकरी दुकान में चोरी की एक दिलचस्प घटना सामने आई है। तीन नाबालिग बच्चे सामान खरीदने के बहाने दुकान में पहुंचे और वहां से चॉकलेट, बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक चुराकर अपनी जेबों में भर लिए। इस चोरी की घटना को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया, जिससे घटना का खुलासा हुआ।

Read More : CG Naxalites Surrender: 28 लाख रुपये के 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर.. महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस के सामने डाले हथियार..

Schoolboy Theft : दुकान के संचालक नवीन आहूजा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे तीन नाबालिग बच्चे उनकी दुकान में आए और सामान खरीदने का बहाना किया। बच्चों ने पहले अलमारी में रखे बिस्किट और चॉकलेट चुराए और फिर फ्रिज खोलकर कोल्ड ड्रिंक के टिनपैक चोरी कर अपनी जैकेट और पेंट में भर लिए। जब वे काउंटर पर पहुंचे, तो दुकानदार को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें बच्चों को चोरी करते हुए साफ देखा गया।

 ⁠

Read More : किसानों के लिए खुशखबरी.. इस स्कीम में मिल रही 3 प्रतिशत ब्याज की छूट, आज ही उठाएं योजना का लाभ

Schoolboy Theft : घटना का पता चलने पर दुकानदार ने बच्चों को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया। पकड़े गए बच्चों में से एक बच्चा पांचवी कक्षा का छात्र है, जबकि दूसरा दसवीं और तीसरा ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस ने बच्चों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाया और बताया कि ऐसी हरकतों से बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों ने दुकानदार से माफी मांगी और बच्चों को इस प्रकार की गलत हरकतें न करने की समझाइश दी। दुकानदार के कहने पर पुलिस ने बच्चों को छोड़ दिया और उनके अभिभावकों को चेतावनी दी कि आगे से बच्चों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।