Agriculture Infrastructure Fund Scheme

किसानों के लिए खुशखबरी.. इस स्कीम में मिल रही 3 प्रतिशत ब्याज की छूट, आज ही उठाएं योजना का लाभ

Agriculture Infrastructure Fund Scheme : एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है।

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2025 / 08:54 PM IST
,
Published Date: February 3, 2025 8:54 pm IST

भोपाल। Agriculture Infrastructure Fund Scheme : एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य देश में कृषि अवसंरचना का विकास एवं विस्तार करना है। इस योजना के माध्यम से कृषक, कृषि अवसंरचना निर्माण के लिये बैंक से प्राप्त राशि रुपये 2 करोड़ तक के ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज छूट का लाभ सात वर्षों के लिए से सकते है।

read more : Rashifal Tuesday 04 February 2025 : किसी से न करें तर्क-वितर्क.. पार्टनर का मिलेगा सहयोग, मंगलवार को इन राशि वालों का होगा भाग्योदय 

इस योजना के अंतर्गत वेयरहाउस, साइलोस, कस्टम हायरिंग सेंटर, कोल्ड स्टोरेज, सॉर्टिंग व ग्रेडिंग इकाई, प्राथमिक प्र-संस्करण इकाई, एयरोफोनिक फार्मिंग, हायड्रोफोनिक फार्मिंग, वर्टिकल कार्मिंग, मशरूम फार्मिंग, स्मार्ट प्रिसीजन फार्मिंग के लिये अवसंरचना निर्माण की जा सकती हैं।

योजनांतर्गत मध्यप्रदेश को वर्ष 2025-26 तक 7440 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया है। जिसके विरुद्ध 7,804 करोड़ रूपये के कुल 10.860 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं, जो कि देश के सभी राज्यों में सर्वाधिक है। इसके अतिरिक्त कुल 10.047 प्रकरणों में 5978 करोड़ रूपये का डिसबर्समेंट किया जा चुका है जो अन्य राज्यों की अपेक्षा कहीं अधिक है।

केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में मध्यप्रदेश को 500 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरुद्ध 1240 करोड़ रूपये के कुल 2152 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके हैं जो कि आवंटित लक्ष्य का 248 प्रतिशत है। साथ ही कुल 1745 प्रकरणों में 721 करोड़ रूपये का डिसबर्समेंट किया जा चुका है। केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांशी योजना का देश में सर्वोत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश को वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में “अवार्ड” से सम्मानित भी किया गया है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम क्या है?

यह योजना कृषि अवसंरचना के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है, जिससे किसान कृषि अवसंरचना के निर्माण के लिए ऋण पर ब्याज छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना के तहत किन कृषि अवसंरचनाओं का निर्माण किया जा सकता है?

इस योजना के तहत वेयरहाउस, साइलोस, कोल्ड स्टोरेज, कस्टम हायरिंग सेंटर, हायड्रोफोनिक व एयरोफोनिक फार्मिंग, मशरूम फार्मिंग आदि का निर्माण किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश को इस योजना के लिए कितना लक्ष्य प्राप्त हुआ है?

मध्यप्रदेश को वर्ष 2025-26 तक इस योजना के लिए 7440 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 7,804 करोड़ रुपये के कुल 10,860 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश को इस योजना में क्या उपलब्धियां मिली हैं?

मध्यप्रदेश को इस योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में "अवार्ड" से सम्मानित किया गया है।

इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ किसानों और कृषि संबंधित उद्यमियों को मिलेगा, जो कृषि अवसंरचना निर्माण में निवेश करने की योजना बना रहे हैं।