Tikamgarh News / Image Source: IBC24
Tikamgarh Triple Murder News: टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले केजतारा थाना क्षेत्र में राजनगर गांव में हुए क्रूर ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने रविवार देर रात 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये घटना इलाके में जमीनी विवाद के चलते हुई थी जिसमें तीन भाइयों की हत्या लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से की गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। सभी आरोपियों को घटनास्थल और गवाहों की मदद से पहचान कर पकड़ने में सफलता मिली।
ये वारदात जमीनी विवाद को लेकर हुई। शुरुआती जांच में ये सामने आया कि मृतक भाइयों और आरोपियों के बीच लंबे समय से जमीन के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच तकरार हिंसक रूप में बदल गई, जिसने भयानक हत्याकांड का रूप ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी जब्त किए हैं, जिन्हें मुख्य साक्ष्य के रूप में केस में शामिल किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करने के बाद तुरंत घेराबंदी अभियान चलाया गया और सभी आरोपियों को रात के समय दबोच लिया गया। जतारा थाना और टीकमगढ़ पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करते हुए इलाके में अतिरिक्त गश्त भी बढ़ा दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-