Reported By: Shailendra Dwivedi
,Tikamgarh Collectorate Death News/Image Source: IBC24
टीकमगढ़: Tikamgarh Collectorate Death News: टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग में पदस्थ स्टेनोग्राफर प्रदीप चतुर्वेदी का शव गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय के टॉयलेट में मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वे बुधवार रात से लापता थे।
Tikamgarh Collectorate Death News: जानकारी के अनुसार प्रदीप चतुर्वेदी बुधवार शाम कलेक्ट्रेट की ओर घूमने के लिए निकले थे। रात करीब 8:30 बजे के बाद से उनका कोई पता नहीं चला। जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। कहीं जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने कोतवाली और देहात थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह पुलिस और परिजन कलेक्ट्रेट परिसर सहित आसपास के इलाकों में उनकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान जिला पंचायत कार्यालय परिसर में बने टॉयलेट में उनका शव पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वे टॉयलेट गए थे, तभी उन्हें कोल्ड अटैक या हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव मौके पर पहुंचे। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Tikamgarh Collectorate Death News: मृतक के छोटे भाई मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदीप चतुर्वेदी रोज़ रात में घूमने के लिए कलेक्ट्रेट और रेलवे स्टेशन की ओर जाया करते थे। बुधवार शाम करीब 7 बजे भी वे घर से घूमने के लिए निकले थे, लेकिन रात में घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कलेक्ट्रेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर रात करीब 8:30 बजे उनका फुटेज सामने आया, जिसमें वे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह से परिजन और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान जिला पंचायत कार्यालय परिसर के टॉयलेट में उनका शव मिला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।