Tikamgarh News: इस गांव में शराब-गांजा पर पूर्ण प्रतिबंध, नशामुक्ति के लिए पंचायत ने लिया बड़ा फैसला, जुर्माना और बहिष्कार का ऐसा फॉर्मूला कि हर कोई दंग

Tikamgarh News: इस गांव में शराब-गांजा पर पूर्ण प्रतिबंध, नशामुक्ति के लिए पंचायत ने लिया बड़ा फैसला, जुर्माना और बहिष्कार का ऐसा फॉर्मूला कि हर कोई दंग

Tikamgarh News: इस गांव में शराब-गांजा पर पूर्ण प्रतिबंध, नशामुक्ति के लिए पंचायत ने लिया बड़ा फैसला, जुर्माना और बहिष्कार का ऐसा फॉर्मूला कि हर कोई दंग

Tikamgarh News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 8, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: October 8, 2025 12:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टीकमगढ़ के बूदौर गांव ने लिया नशा छोड़ने का सख्त संकल्प,
  • बूदौर गांव में शराब-गांजा पर पूर्ण प्रतिबंध,
  • नशामुक्ति के लिए पंचायत ने लिया बड़ा फैसला,

टीकमगढ़: Tikamgarh News: टीकमगढ़ के बूदौर गांव में ग्रामीणों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया है। बुधवार को नरसिंह मंदिर में बुलाई गई पंचायत में शराब और गांजे के सेवन तथा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया। नशे के कारण परिवारों की बर्बादी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

पंचायत में निर्णय लिया गया कि शराब पीने और बनाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने इस संबंध में एक पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंपा है। इसके अतिरिक्त, शराब पीने या बनाने वाले की सूचना देने वाले को 1100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

Tikamgarh News: गांव के मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार, शराब या गांजा पीने वाले पर 5 हजार रुपये और बनाने वाले पर 11 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों का समाज से बहिष्कार भी किया जाएगा। यदि इसके बाद भी कोई शराब पीता है तो उस पर 11 हजार रुपये और बनाने वाले पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।

 ⁠

किसी के निजी खेत या मकान में भी शराब या गांजा पीने की अनुमति नहीं होगी। शराब या गांजा पीने और बनाने वालों को पकड़ने वाले को इनाम राशि दी जाएगी। इस मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक साथ खड़े होकर नशामुक्ति का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।