Tikamgarh News: दो दिन से लापता था मासूम, खेत से 200 मीटर दूर कुएं में मिली लाश, परिवार ने जताई साजिश की आशंका…
बड़ागांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 से एक मासूम बच्चे की लापता होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। दो दिन की कड़ी खोजबीन के बाद आज सुबह पुलिस को गांव से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में स्थित कुएं में यह नन्हा शव बरामद हुआ है।
tikamgarh news
- दो दिन से लापता बच्चा संदिग्ध हालात में मृत मिला
- खेत के पास कुएं में तैरता मिला मासूम का शव
- परिजनों ने जताई साजिश और हत्या की आशंका
Tikamgarh News: टीकमगढ़: शिक्षा, मासूमियत और असहायता की त्रासदी एक बार फिर सामने आई है। बड़ागांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 से एक मासूम बच्चे की लापता होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। दो दिन की कड़ी खोजबीन के बाद आज सुबह पुलिस को गांव से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में स्थित कुएं में यह नन्हा शव बरामद हुआ है। बच्चे की उम्र महज़ कुछ ही वर्ष बतायी जा रही है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने इस दुखद घटने को संयोग नहीं बल्कि हत्या की कोशिश माना है। उनका आरोप है कि हत्या की व्यवस्था पहले से की गयी थी। लापता होने के समय बच्चे की कोई तस्दीक नहीं हुई थी कि वह कहीं सुरक्षित पहुँच गया हो, लेकिन गाँव के लोगों की आँखों के सामने हो रहा समय चुप रहा। जब शव कुएँ में मिला, तो उसकी हालत ऐसी थी कि गुस्सा और सवाल दोनों ही उबलने लगे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
Tikamgarh News: पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कुएँ से बाहर निकालने के बाद पंचनामा तैयार किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जहाँ मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जाएगा। इस बीच, पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और लापता होने से पहले बच्चे के संपर्क में आये व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
गाँव में मातम पसरा हुआ है बच्चे की मां रो-रो कर बेहाल हैं, और पिता सवालों की अँधड़बाहट में अपनी आवाज़ गुम होते देख रहे हैं। चेतावनी की जाती है कि यदि इस मामले में पारदर्शी कार्रवाई नहीं हुई, तो परिजन और गाँव लोग जल्द ही सड़क पर उतर सकते हैं।

Facebook



