MP Crime News: उप सरपंच पति की प्रताड़ना से तंग आकर ग्रामीण ने खाया जहर, गंभीर हालत में इलाज जारी
MP Crime News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उप सरपंच पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक ग्रामीण ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
MP Crime News/ Image Credit: IBC24
- नर्मदापुरम जिले में उप सरपंच पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक ग्रामीण ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
- त्महत्या से पहले ग्रामीण ने अपने पूरे शरीर पर सुसाइड नोट लिख दिया।
- गंभीर हालत में परिजनों ने पीड़ित को नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
होशंगाबाद: MP Crime News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उप सरपंच पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक ग्रामीण ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। आत्महत्या से पहले ग्रामीण ने अपने पूरे शरीर पर सुसाइड नोट लिख दिया। गंभीर हालत में परिजनों ने पीड़ित को नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है।
झूठे केस में फ़साने की दी थी धमकी
MP Crime News: पीड़ित ग्रामीण वासुदेव लौवंशी ने बताया कि वह गांव में अच्छे काम के लिए अक्सर लड़ाई लड़ते रहते है। राजस्व अभियान के तहत अतिक्रमण मुहिम चलाई जा रही है। उसी क्रम में शुक्रवार को राजस्व अभियान की टीम गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम मलोथर में तीन से चार अवैध अतिक्रमण हटाए। गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होने से नाराज उप सरपंच पति जीवनलाल साध ने शक के आधार पर पीड़ित ग्रामीण वासुदेव के साथ गाली गलौज की और झूठे केस में फसाने की धमकी दी।
शरीर में अंगो में लिखा सुसाइड नोट
MP Crime News: इसी बात से आहत होकर ग्रामीण ने अपने पूरे शरीर के अंग पर पेन से सुसाइड नोट लिखा। जिसमें पीड़ित ने उसके साथ हुई पूरे घटनाक्रम को स्पष्ट शब्दों में लिखा और जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित ग्रामीण के बयान और सुसाइड नोट को जांच में ले लिया है वही पीड़ित का इलाज अस्पताल में जारी है।

Facebook



