‘राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद..’ दुकानदार ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर हैरान रह गए ग्राहक

'राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद..' दुकानदार ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर हैरान रह गए ग्राहक The shopkeeper used jugaad to avoid loan

‘राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद..’ दुकानदार ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर हैरान रह गए ग्राहक

To stop the loan, the shopkeeper put up the poster of the loan stop till Rahul Gandhi becomes the PM

Modified Date: April 16, 2023 / 12:57 pm IST
Published Date: April 16, 2023 12:56 pm IST

Borrowing stopped till Rahul Gandhi becomes PM: छिंदवाड़ा। शहर के एक दुकान की सोशल मीडिया सहित सियासी गलियारों में बहुत चर्चा है। छिंदवाड़ा के करबला चौक की हुसैन पैलेस एंड डेली नीडस के चर्चा में आने के पीछे की वजह उनकी दुकान में लगे पोस्टर हैं। आपने दुकानों में उधार मांगने वाले ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के कोटेशन पढ़े होंगे जैसे आज नगद कल उधार, उधार प्रेम की कैची है,उधार मांगकर शर्मिंदा नही करें।

READ MORE:  ‘छत्तीसगढ़ में भाजपा का कोई स्कोप नहीं…’, कांग्रेस विधायक ने BJP पर लगाए ये बड़े आरोप

इससे बहुत अलग अंदाज में हुसैन पैलेस के 30वर्षीय मोहम्मद हुसैन ने अपनी दुकान में पोस्टर लगाया जिसमे लिखा है कि 1जनवरी2023से उधारी बंद है।जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है तब तक के लिए उधारी बंद है। शहर के करबला चौक निवासी मोहम्मद हुसैन पिछले 5वर्ष से ज्यादा समय से अपनी इस पैतृक दुकान संचालित कर रहे है।

READ MORE: स्व सहायता समूह के साथ लाखों की ठगी, ऐसे झांसा देकर बनाया शिकार 

मोहम्मद हुसैन ने बताया कि दुकान में पहले ज्यादा उधारी होती थी प्रतिदिन औसतन दो हजार रूपये का धंधा होता था जिसमे से 500से 700रुपए की उधारी होती थी। उधारी की वसूली सही समय पर नहीं होने की वजह आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए मैंने पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा हुआ है कि 1जनवरी 2023से उधारी बंद है। जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है तब तक के लिए उधारी बंद है। पोस्टर को लगाने के बाद दुकान में उधारी बिलकुल बंद हो चुकी है और अब नगद में 1हजार का धंधा हो रहा है। IBC24 से अजय द्विवेदी की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में