MP News : आज कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, मोहन सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
Congress MLAs met the Governor: आज मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की।
Congress MLAs met the Governor
Congress MLAs met the Governor : भोपाल। आज मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। कांग्रेस विधायकों ने एमपी सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। राज्यपाल से मिलने पर कांग्रेस विधायकों ने मांग की है कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों को भी राशि जारी की जाए। विधायकों में कांग्रेस-बीजेपी का भेदभाव ना सरकार करें।
Congress MLAs met the Governor : बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास कार्य के लिए केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगे है। राज्यपाल से कांग्रेस ने पत्र देकर कहा मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे पक्षपात और उनके द्वारा ली गई शपथ का उल्लंघन करने के लिए तत्काल कार्यवाही कर कांग्रेस के विधायकों को अपना संरक्षण देने की कृपा करें। मुख्यमंत्री द्वारा ली गई शपथ का खुला उल्लंघन है।

Facebook



