फटी रह गई पुलिस की आंखे, जब कुख्यात सटोरिए पप्पू जैन के ठिकानों पर चल रहा था ऐसा काम, 24 लोग को दबोचा
फटी रह गई पुलिस की आंखे, जब कुख्यात सटोरिए पप्पू जैन के ठिकानों पर चल रहा था ऐसा काम! Today Satta Matka Lucky Number
Satta Matka Dpboss Kalyan Matka Result
जबलपुर। जिले में जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सटोरिया पप्पू जैन की ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान पुलिस ने 24 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मोबाइल, सट्टा हिसाब समेत 52 हजार नगद जब्त किया है। वहीं सटोरिए पप्पू जैन की तलाश की जा रही हैं।
Read More: AI ने बना दिया दुनिया के सबसे अमीर लोगों को गरीब, तस्वीर देखकर आप भी चौंक जाएंगे…
मिली जानकारी के अनुसार, मामला शहपुरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि यहां सटोरिए पप्पू जैन के घर में सट्टा का धंधा चल रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद वहां दबिश दी।
थाना शहपुरा अंतर्गत पप्पू जैन हनुमान मंदिर के पास एवं मण्डी में सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, थाना गोहलपुर के प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह द्वारा शहपुरा पुलिस तथा पुलिस लाईन के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये सोनू जैन उम्र 32 वर्ष निवासी गैस प्लाट के सामने शहपुरा, सीताराम रजक उम्र 33 वर्ष निवासी खैरी मोहल्ला शहपुरा , राजेन्द्र नामदेव उम्र 52 वर्ष निवासी खैरी मोहल्ला, राजा राम साहू उम्र 63 वर्ष निवासी टाउन हाल के सामने शहपुरा को सटटा लिखते हुये एवं श्याम लाल गौड़ निवासी गोटेगॉव नेहरू वार्ड, रंजीत सिंह धुर्वे निवासी ग्राम रमखिरिया शहपुरा, देवेन्द्र गौड़ निवासी शहपुरा, महेन्द्र गोटिया निवासी मस्जिद के पीछे शहपुरा, बेदी प्रसाद पाठक निवासी ग्राम बिलखिरिवा शहपुरा, शेख बरकत निवासी शहपुरा, इमरत लाल रैकवार निवासी शहपुरा, भोले ठाकुर निवासी ग्राम लूटी शहपुरा, पंचम लाल बर्मन निवासी ग्राम ढीमरझोंझी शहपुरा, जितेन्द्र रजक निवासी चरगवॉ, सुरेन्द्र पटेल निवासी चरगवॉ, लक्ष्मी प्रसाद रजक निवासी ग्राम भीटा, जालम चौधरी निवासी ग्राम भीटा, दशरथ प्रसाद बर्मन निवासी पथरिया, सुरेश सिंह निवासी ग्राम बिलखिरवा, चंदमोहन बर्मन निवासी खैरी, चन्नू मल्लाह निवासी माल कछार, राममिलन मल्लाह निवासी रामघाट पिपरिया, गोलू सिंह निवासी खैरी मोहल्ला को सट्टा लिखाते हुये रंगे हाथ पकड़ा।

Facebook



