Patwari Transfer List: प्रदेश में पटवारियों के बंपर तबादले, एक साथ 500 से अधिक को किया गया इधर से उधर, लंबे समय से एक ही जगह थी पोस्टिंग

प्रदेश में पटवारियों के बंपर तबादले, एक साथ 500 से अधिक को किया गया इधर से उधर, Transfer orders of 500 Patwaris issued in Madhya Pradesh

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 12:54 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 500 से अधिक पटवारियों का तबादला किया गया है।
  • तबादला नीति के तहत पटवारियों को उनकी गृह तहसील से हटाया गया।
  • पटवारियों को 15 दिनों के भीतर नए कार्यस्थल पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया।

भोपालः Patwari Transfer List: मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। पूरे प्रदेश में हर विभाग में तबादले किए जा रहे हैं। हाल ही में राजस्व विभाग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के तबादले देखने को मिले हैं। इस बीच अब एक साथ बड़े पैमाने पर पटवारियों को इधर से उधर किया गया है। 500 से अधिक पटवारियों को ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में भू अभिलेख आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है। इन सभी पटवारियों का एक जिले से दूसरे जिले में संविलयन किया गया है।

Read More : Uncle Romance in Highway with Girl: हाईवे पर खुलेआम संबंध बनाने का एक और एपिसोड हुआ वायरल, इस बार तो अंकल ने हद ही पार कर दी, देखिए वीडियो

Patwari Transfer List: बता दें कि प्रदेश में बनी तबादला नीति के अनुसार किसी भी पटवारी को उसकी गृह तहसील में नहीं रखा जा सकता। इसी आधार पर प्रदेशभर में गृह तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को हटाया जा रहा है। पटवारियों की तबादला नीति के आधार पर ​पटवारी को एक बार जिला आवंटित हो जाने पर उन्हें उस जिले में ज्वाइन करना होगा, जिस जिले में संविलयन चाहा गया है। जारी तबादला सूची के अनुसार आशीष बघेल को मंडला जिले से खरगोन जिले में पदस्थ किया गया है। अभिषेक कुमार चौबे को जबलपुर, अजय भील को विदिशा, अजीत यादव को रायसेन और आकांक्षा ठाकुर को विदिशा में पदस्थ किया गया है। वहीं रीवा के 8 पटवारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा अन्य पटवारियों के जिलों में फेरबदल किया गया है।

Read More : Govt Issued DA Hike Order: लीजिये आ गई खुशखबरी.. सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3.64% का इजाफा.. मिलेगा 29 महीने का एरियर्स..

सभी को इतने दिन में ज्वाइन करने के निर्देश

दरअसल, मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए बड़े पैमाने पर 509 पटवारियों का तबादला कर दिया है। ये तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं, यानी संबंधित पटवारियों को बिना किसी देरी के नए स्थान पर जाना होगा। सभी पटवारियों को 15 दिन के भीतर अपने नए कार्यभार पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

मध्यप्रदेश में पटवारियों का तबादला क्यों किया गया?

राज्य सरकार ने अपनी तबादला नीति के तहत पटवारियों को उनकी गृह तहसील से हटाकर दूसरे जिलों में पदस्थ किया है।

पटवारियों को नए कार्यस्थल पर कब तक रिपोर्ट करना होगा?

सभी पटवारियों को 15 दिनों के भीतर अपने नए कार्यस्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

क्या यह तबादला स्थायी है?

हां, यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है, और पटवारी को अपने नए जिले में स्थायी रूप से कार्य करना होगा।

क्या पटवारियों को उनकी गृह तहसील में फिर से नियुक्त किया जा सकता है?

नहीं, राज्य सरकार की नीति के अनुसार पटवारियों को अब उनकी गृह तहसील में नहीं रखा जाएगा।

क्या इस तबादला आदेश से कुछ खास जिले प्रभावित हुए हैं?

हां, खासकर रीवा, जबलपुर, विदिशा और खरगोन जिले में प्रमुख तबादला हुआ है।