MP News: सायरन की आवाज के साथ तेजी से दौड़ रहा था एंबुलेंस, पुलिस ने रोककर खोला दरवाजा तो उड़े होश, मिला ये खतरनाक सामान
सायरन की आवाज के साथ तेजी से दौड़ रहा था एंबुलेंस, Two accused arrested for smuggling drugs through ambulance
- एमडी ड्रग्स की तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल, ताकि शक न हो।
- 1.5 लाख रुपए की 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद।
- दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को नेटवर्क से जुड़े और खुलासों की उम्मीद।
रतलाम: MP News: बदलते वक्त के साथ अब तस्करों ने भी तस्करी के तरीको में बदलाव लाया है । किसी को शक ना हो, धरपकड़ ना हो, इसलिए तस्कर अब एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला रतलाम में सामने आया, जहां एक एंबुलेंस से डेढ़ लाख रुपए की सौ ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त की है।
MP News: मुखबिर से मिली सूचना पर रिंगनोद थाना पुलिस की यह पूरी कारवाई है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक एंबुलेंस को रोका और जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई। दो शातिर तस्कर एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे। ताकि किसी को कोई शक ना हो। यह तस्कर मंदसौर जिले के दलौदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिससे रिंगनोद थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को तस्करो से पूछताछ में अहम खुलासे होने की उम्मीद है। लेकिन तस्करी के नए-नए तरीके देखकर पुलिस भी हैरत में है।

Facebook



