Jhabua News: लाखों की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया एक टीवीएस अपाचे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Jhabua News: लाखों की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया एक टीवीएस अपाचे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Brown sugar smuggler arrested
हरीश यादव, झाबुआ:
Brown sugar smuggler arrested: मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर कयड़ावद से दो युवक राहुल पिता हकरू भाबोर निवासी गोपालपुरा और विक्रम पिता हकरू निवासी गोपालपुरा को ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रं. 1213/2023 धारा 8, 21 एनडीपिएस एक्ट पंजीबध्द कर जांच में लिया गया।
आरोपियों से बरामद किए टीवीएस अपाचे
इन दोनों युवक के पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर वजनी 65 ग्राम कीमत 5 लाख 20 हजार रु और एक oppo कम्पनी का मोबाईल जिसकी कीमत 10,000 रू, वह vivo कम्पनी का मोबाईल जिसकी कीमत 10,000 रु है। इसके साथ ही एक काले रंग की बिना नम्बर की टीवीएस अपाचे जिसकी कुल कीमत 1,40,000 है जब्त किए गए हैं।
इन दोनों आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर झाबुआ जिला कोर्ट में पेश किया। वहीं एक आरोपी विक्रम पिता हकरु भाबोर निवासी गोपालपुरा के खिलाफ पहले से ही थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 162 /12 धारा 294, 323, 506 आईपीसी धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की आगे जांच कर रही है।

Facebook



