मप्र : स्कूल परिसर में तलवार लहराने व छात्रों को धमकाने के मामले में दो गिरफ्तार

मप्र : स्कूल परिसर में तलवार लहराने व छात्रों को धमकाने के मामले में दो गिरफ्तार

मप्र : स्कूल परिसर में तलवार लहराने व छात्रों को धमकाने के मामले में दो गिरफ्तार
Modified Date: July 26, 2024 / 05:28 pm IST
Published Date: July 26, 2024 5:28 pm IST

सीहोर, 26 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पीएम श्री स्कूल के परिसर में तलवार लहराने और छात्रों को धमकाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दो लोगों को सीहोर जिले में पीएम श्री स्कूल के परिसर में कथित तौर पर तलवार लहराने और लड़कों को धमकाने तथा लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सौरभ शाक्य (18) और सुहैल खान (20) बुधवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर श्यामपुर में पीएम श्री स्कूल के परिसर में घुसे।

 ⁠

सीहोर ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस उपमंडल अधिकारी पूजा शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों ने तलवार लहराते हुए लड़कों को धमकाया और परिसर से बाहर निकलने से पहले लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि स्कूल की प्राचार्य ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई और उसी शाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आरोपी तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भाषा सं दिमो धीरज

धीरज


लेखक के बारे में