Indore Crime News: दो सगे भाइयों ने युवक को मारा चाक़ू, मौके पर ही हुई मौत, वजह है हैरान करने वाली

Indore Crime News: इंदौर में दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 10:34 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 10:34 AM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी।
  • इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश में जुटी है।

Indore Crime News: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस की टीम फरार आरोपी की तालश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Phone 17 India Sale: iPhone 17 के लिए गजब दीवानगी, दिल्ली से मंबई तक रात से लंबी कतारों में लगे लोग, सुबह दोगुनी भीड़…

दो सगे भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

Indore Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है। यहां दो सगे भाइयों का एक युवक से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों भाइयों ने युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस वारदात में युवक की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: Free Fire Max 19 Sept. Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स में आज मिलेगा तगड़ा इनाम… 19 सितंबर के रिडीम कोड्स से करें गेमिंग के मजे दोगुने 

एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Indore Crime News: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की पहचान पप्पी उर्फ आशीष और चीन ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी आदतन बदमाश है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।