Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
Indore Crime News: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस की टीम फरार आरोपी की तालश शुरू कर दी है।
Indore Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है। यहां दो सगे भाइयों का एक युवक से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों भाइयों ने युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस वारदात में युवक की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।
Indore Crime News: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की पहचान पप्पी उर्फ आशीष और चीन ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी आदतन बदमाश है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।