Reported By: Nafees Khan
,Sagar Road Accident | Photo Credit: IBC24
सागर: Sagar Road Accident मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई है।
Sagar Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभी के पास देर रात की है। दरअसल, नरसिंहपुर देर रात देवरी क्षेत्र के ग्राम निरंद्रपुर में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
इसी दौरान डोभी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्राला से बाइक टकरा गई। जिसमें बबलू की मौके पर मौत हो गई,वहीं अरुण को महाराजपुर थाने की डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है।