Jabalpur News: सरकारी अस्पताल के खुले सैप्टिक टैंक में गिरने से हुई दो मासूम सगे भाइयों की मौत, इलाके में फैला शोक का माहौल

Jabalpur News: जबलपुर के मनमोहन नगर स्थित सरकारी अस्पताल के खुले हुए सैप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 10:40 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 10:41 AM IST

Jabalpur News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर के मनमोहन नगर में हुआ दर्दनाक हादसा।
  • सरकारी अस्पताल के खुले सैप्टिक टैंक में गिरे दो सगे भाई।
  • सैप्टिक टैंक में गिरने से हुई दोनों मासूमों की मौत।

Jabalpur News: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना इलाके के मनमोहन नगर स्थित सरकारी अस्पताल के खुले हुए सैप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों मासूम आपस ने सगे भाई थे। जानकारी के अनुसार मनमोहन नगर अस्पताल के पीछे मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी बॉल अस्पताल की बाउंड्री के अंदर चली और बॉल ढूंढने के लिए अंदर गए विनायक और कान्हा विश्वकर्मा खुले पड़े सैप्टिक टैंक में समा गए।

यह भी पढ़ें: Announcement for SIR Today: देशभर में SIR के लिए ऐलान आज!.. चुनाव आयोग आज करेगी प्रेसवार्ता, जानें किन राज्यों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

कैसे मिले शव?

Jabalpur News: काफी देर तक वापिस नहीं आने पर साथ के बच्चों ने घर जाकर उनके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद करीब 4 घंटे की सर्चिंग के बाद दोनों बच्चों के शव सैप्टिक टैंक से बरामद किए गए। वहीं सरकारी अस्पताल के इस तरह खुले पड़े सैप्टिक टैंक को लेके स्थानीय लोगों ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।