Corona Cases in Bhopal: कोरोना अलर्ट! फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, राजधानी में मिले दो नए संक्रमित

Corona Cases in Bhopal भोपाल में कोरोना के दो नए पॉजिटिव मिले, राजधानी में अब 3 एक्टिव मरीज, 26 टेस्ट रिजल्ट में से दो टेस्ट पॉजिटिव पाये गये

Corona Cases in Bhopal: कोरोना अलर्ट! फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, राजधानी में मिले दो नए संक्रमित

Corona Cases in Bhopal

Modified Date: December 24, 2023 / 12:40 pm IST
Published Date: December 24, 2023 12:40 pm IST

Corona Cases in Bhopal: भोपाल। बदलते मौसम और बढ़ती सर्दी के बीच एक बार फिर कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। नए वैरिएंट के आने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। देश के कई राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश में भी अब कोविड संक्रमित सामने आने लगे हैं। भोपाल में एक बार फिर 2 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शुक्रवार को भी एक महिला संक्रमित पाई गई थी। अब भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 3 हो गई है।

Corona Cases in Bhopal: हाल ही में राजधानी भोपाल में 26 कोरोना टेस्ट किए गए थे। रिजल्ट में से दो टेस्ट पॉजिटिव पाए गए है। इसमें एक 58 साल और एक 23 साल के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दोनों ही नए केस ट्रैवल हिस्ट्री के साथ पाये गये है। फिलहाल दोनों ही कोरोना मरीज़ों का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है। दोनों ही केस में संक्रमित तीनों कोरोना डोस से वैक्सीनेटेड भी है। एक केस एसिंपटोमेटिक तो दूसरे में माइल्ड सिम्प्टम पाये गये है।

ये भी पढ़ें- MP Woman and Youth Congress meeting: कांग्रेस को सक्रिय करने में जुटे प्रदेश अध्यक्ष, महिला और युवा कांग्रेस की ले रहे बैठक

 ⁠

ये भी पढ़ें- MP Cabinet Expansion: एमपी मंत्रिमंडल पर लग गई मुहर! बस ऐलान बाकि, दिल्ली बुलाए गए सीएम यादव

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...