Dantewada Naxal News/Image Credit: IBC24
रायसेन: Raisen Road Accident मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Raisen Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, हादसा भोपाल जबलपुर NH45 पर हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि कार के सामने एक गाय आ गई। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। जिससे कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।