Morena Car Accident News: बेलगाम हुई BJP नेता की कार.. 5 लोगों को बेरहमी से रौंदा, 2 की अस्पताल में मौत
Morena Car Accident News: दिल दहला देने वाली यह पूरी घटना पोरसा थाना इलाके के जौटाई रोड की बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Morena Car Accident News || Image- IBC24 News File
- पोरसा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा
- बेकाबू कार ने पांच लोगों को कुचला
- दो घायलों की इलाज के दौरान मौत
Morena Car Accident News: मुरैना: जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ एक बेलगाम कार ने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर तौर पर घायल हुए लोगों को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, वही कुछ की हालत को नाजुक पाकर ग्वालियर के अस्पताल रिफर किया गया था। हालाँकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। दोनों ने उपचार शुरू होने के साथ ही दम तोड़ दिया।
Morena Car Accident News: दिल दहला देने वाली यह पूरी घटना पोरसा थाना इलाके के जौटाई रोड की बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुरैना: BJP नेता ने कार से 5 लोगों को रौंदा#Morena @MPPoliceDeptt @BJP4MP https://t.co/sHywVyrH6J
— IBC24 News (@IBC24News) December 27, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



