युवती को जबर्दस्ती उठा ले गए बस स्टॉप से, फिर 45 दिन तक बनाया हवस का शिकार
वती को जबर्दस्ती उठा ले गए बस स्टॉप से, फिर 45 दिन तक बनाया हवस का शिकार! Two Young Man Hostage 21 Year Old Girl and Attempt Rape
ग्वालियर: राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ की 21 वर्षीय महिला से ग्वालियर में अपहरण और बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता जैसे तैसे भोपाल पहुंची और आपबीती सुनाई।
Read More: पानी के लिए सरकारी स्कूल में खुदवाया बोर, उगलने लगी आग की लपटें, देखने उमड़ी भीड़
दरअसल पीड़िता 11 सितंबर को ससुराल से मायके जाने के लिए निकली थी, वो भोपाल के बैरसिया बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी, तभी पहचान के दो युवक अशोक नट और खेमू नट आए और उसे जबरन कार में बैठाकर ग्वालियर ले गए। ग्वालियर के बदनापुर में खेमू के घर में अशोक ने 45 दिन तक बंधक बनाकर रेप किया।
जैसे तैसे पीड़िता 27 अक्टूबर को उनके चंगुल से छूटी और ट्रेन से भोपाल पहुंचकर 28 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि उस पर लगातार निगरानी रखी जाती थी, जिससे वो इतने दिनों तक प्रताड़ित होती रही। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अशोक को अरेस्ट कर लिया है। जबकि आरोपी खेमू की तलाश की जा रही है।
Read More: पेट्रोल 150, तो 140 रुपए पहुंचेगा डीजल का दाम! तैयार रहें महंगाई की मार झेलने

Facebook



