कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
जबलपुर, 29 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सदाफल निवासी चार परिचित युवक रविवार दोपहर दो बाइकों पर सवार होकर बाईपास रोड से गुजर रहे थे और इसी दौरान जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे स्थित एक चाय की दुकान में जा घुसी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
कुंडम थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने बताया कि उपचार के दौरान आकाश विश्वकर्मा (28) और दीपक महोबिया (45) की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें शासकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान

Facebook



