MP News: सोन नदी में नहाने आए दो युवक गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों ने शुरू की जांच

MP News: सीधी जिले में सोन नदी में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवक पानी की गहराई में डूब गए। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों

  • Reported By: Manoj Jaiswal

    ,
  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 12:27 PM IST

MP New/ Image Credit: IBC24.IN

HIGHLIGHTS
  • सीधी जिले में सोन नदी में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवक पानी की गहराई में डूब गए।
  • पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
  • घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

सीधी: MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरसेन स्थित सोन नदी में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवक पानी की गहराई में डूब गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कर दी है, जबकि तीसरा युवक पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: Indore Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस, ADCP ने किया बड़ा खुलासा 

नहाने के दौरान डूबे युवक

MP News: घटना के संबंध में उप सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज सुबह कुशमहर गांव से तीन युवक विजय अग्निहोत्री अमित पांडे दीपक द्विवेदी भंवरसेन स्थित सोन नदी में नहाने हुए आए थे। तीनों युवक नहा रहे थे इसी दौरान विजय अग्निहोत्री और अमित पांडे पानी की गहराइयों में चले गए जिससे वह दोनों डूब गए। जबकि दीपक द्विवेदी सुरक्षित बाहर निकल आया।

यह भी पढ़ें: Modi Government 3.0: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, पीएम ने वीडियो शेयर कर गिनाई उपलब्धियां 

दोनों युवको की तलाश जारी

MP News: दीपक की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से फिलहाल दोनों युवकों के तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। हम आपको बता दे पूर्व में भी इस स्थान पर कई लोगों के डूबने की घटनाएं हो चुकी है।