Indore News: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विवादित बयान, जिन्ना को ‘जिन्नाजी’ कहकर किया संबोधित, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से की इस्तीफे की मांग

Uday Bhanu Chib Controversial statement: प्रेस कांफ्रेंस में उदय भानु चिब ने भारत पाकिस्तान विभाजन के प्रमुख नेता रहे मुहम्मद अली जिन्ना को जिन्ना जी कहकर संबोधित किया। जिसके बाद से उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Indore News: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विवादित बयान, जिन्ना को ‘जिन्नाजी’ कहकर किया संबोधित, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से की इस्तीफे की मांग

Uday Bhanu Chib Controversial statement, image source: ibc24

Modified Date: January 10, 2026 / 07:20 pm IST
Published Date: January 10, 2026 7:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब का विवादित बयान
  • महापुरुषों के नाम गिनाते हुए जिन्ना को 'जिन्ना जी' कहा
  • भाजपा की लापरवाही के कारण बच्चों और आम लोगों की मौतें

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब का विवादित बयान सामने आया है। (Uday Bhanu Chib Controversial statement) प्रेस कांफ्रेंस में उदय भानु चिब ने भारत पाकिस्तान विभाजन के प्रमुख नेता रहे मुहम्मद अली जिन्ना को जिन्ना जी कहकर संबोधित किया। जिसके बाद से उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि यह वाक्या इंदौर में प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान देखने को मिला। जब यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु देश के बलिदान में महापुरुषों के नाम गिना रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा कि 1947 में देश की आज़ादी में कई पूर्वजों का बलिदान था। उसी दौरान उदय भानु ने जिन्ना को ‘जिन्नाजी’ कहकर संबोधित किया।

महापुरुषों के नाम गिनाते हुए जिन्ना को ‘जिन्ना जी’ कहा

इंदौर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। (Uday Bhanu Chib Controversial statement) उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उन्हें इस मुद्दे को लेकर इंदौर आना पड़ा है। इस दौरान आज़ादी के संघर्ष में महापुरुषों के नाम गिनाते हुए जिन्ना को ‘जिन्ना जी’ कहकर विवादित बयान दे दिया ।

 ⁠

उदय भानु चिब ने कहा कि इंदौर में इस तरह की घटनाएं पहली बार नहीं हो रहीं। इससे पहले भी भाजपा की लापरवाही के कारण बच्चों और आम लोगों की मौतें हो चुकी हैं, लेकिन भाजपा को अपनी जवाबदेही का कोई अहसास नहीं है। (Uday Bhanu Chib Controversial statement) उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों से साफ झलकता है कि उन्हें जनता की जान की कोई परवाह नहीं है।

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर निशाना

विशेष रूप से कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर निशाना साधते हुए उदय भानु चिब ने कहा कि उनके बयान यह दिखाते हैं कि उन्हें इस पूरे मामले से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे लोगों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, लेकिन भाजपा ने उन्हें मंत्री बना रखा है। उदय भानु चिब ने मांग की कि संबंधित मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

वही उदय भानु ने इस मामले में महापौर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कैलाश विजयवर्गीय पहले भी इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान दे चुके हैं। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीते छह महीनों से लगातार शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि सोए रहे। यदि समय रहते कार्रवाई होती तो हालात इतने गंभीर नहीं होते।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com