उज्जैन नाबालिग से बलात्कार मामला: ऑटो रिक्शा चालक गिरफ्तार
उज्जैन नाबालिग से बलात्कार मामला: ऑटो रिक्शा चालक गिरफ्तार
उज्जैन (मध्य प्रदेश), 28 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार और क्रूरता करने के मामले में जांच के दौरान हिरासत में लिए गए एक ऑटो रिक्शा चालक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
महाकाल थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि जब आरोपी भरत सोनी को घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि यह घटना जीवन खेड़ी इलाके के पास हुई और झड़प में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
सोमवार को इलाके में घायल हालत में मिली बच्ची का इंदौर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान

Facebook



