MP News: PTS में पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों का हमला, टीआई की मौत, तीन जवान घायल
PTS में पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों का हमला, टीआई की मौत, Ujjain News: Bees attack policemen in PTS, TI dies
- तेज आंधी के बाद मधुमक्खियों ने किया हमला, PTS उज्जैन में मचा हड़कंप।
- TI रमेश कुमार धुर्वे की उपचार के दौरान मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल।
- घटना के समय पुलिसकर्मी पार्किंग एरिया में खड़े थे।
उज्जैनः Ujjain News मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मधुमक्खियों के हमले से थाना प्रभारी की मौत हो गई। वहीं तीन पुलिस जवान घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी मक्सी रोड पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मौजूद थे। इसी दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया।
Ujjain News पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पार्किंग एरिया में खड़े थे। इसी दौरान दोपहर बाद तेज आंधी आई। तभी वहां लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने उड़कर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्हें चरक अस्पताल लाया गया था। उपचार के दौरान टीआई रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई है। बाकी जवानों की हालत खतरे से बाहर है।

Facebook



