Bengaluru Stampede: RCB के जश्न के दौरान भगदड़ में अब तक 11 की मौत, पीएम मोदी, राहुल सहित इन नेताओं ने जताया दुख

Bengaluru Stampede: RCB के जश्न के दौरान भगदड़ में अब तक 11 की मौत, 11 killed in stampede as RCB celebrates IPL title win

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 12:13 AM IST

Stampede at RCB Victory Parade, image source: ANI

बेंगलुरू: Bengaluru Stampede रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पहला आईपीएल खिताब जीतने का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया जब जश्न में शामिल होने के लिये चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों के उमड़ने से मची भगदड़ में 11 लोग मारे गए और लगभग 30 लोग घायल हो गए। खिलाड़ियों का सम्मान समारोह हालांकि स्टेडियम के भीतर जारी रहा। टीम की एक झलक पाने के लिये स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं रख सकी । इसके लिये हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा । ये प्रशंसक स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में प्रवेश द्वार के बाहर ही भगदड़ का शिकार हो गए ।

Read More : Indore Couple Missing Case: हनीमून मनाने गए इंदौर के युवक का शव पहुंचा घर, भाई ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- पुरुषों को मारकर महिलाओं को गायब.. 

Bengaluru Stampede मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।  सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास दो तीन लाख से अधिक लोग आए थे, किसी को भी इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। आरसीबी के जश्न में मरने वालों में से अधिकांश युवा हैं। सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। उन्होंने घोषणा की कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी। वहीं उप मुख्यमंत्री डी के शिवाकुमार ने कहा ,‘‘ भीड़ अनियंत्रित हो गई और पुलिस के लिये मुश्किल हो गया था जिससे हमें जुलूस रोकना पड़ा।

Read More : UP Rape News: मदरसा संचालक की काली करतूत, शिक्षिका को छुट्टी के दिन बुलाकर बनाया हवस का शिकार 

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख

भगदड़ की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा- ‘बेंगलुरू में हुई दुर्घटना वाकई दिल दहला देने वाली है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हों।’ वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई दुखद भगदड़ दिल दहला देने वाली है। मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस दुख की घड़ी में, मैं बंगलूरू के लोगों के साथ खड़ा हूं। कर्नाटक सरकार को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और राहत प्रदान करनी चाहिए। यह त्रासदी एक दर्दनाक याद दिलाती है। कोई भी जश्न इंसान की जान के लायक नहीं है। सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए हर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जानी चाहिए और उसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए – जीवन हमेशा पहले आना चाहिए।