Fake Policeman Arrested : नकली पुलिस आरक्षक का पर्दाफाश, दर्जनों लोगों से लाखों रुपए की ठगी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
Fake Policeman Arrested : नकली पुलिस आरक्षक का पर्दाफाश, दर्जनों लोगों से लाखों रुपए की ठगी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
Fake Policeman Arrested। Image Credit: IBC24
उज्जैन। Fake Policeman Arrested : देवास पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी और नकली आईडी कार्ड के सहारे लोगों से ठगी कर रहा था। इस आरोपी की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो खुद को पुलिस आरक्षक बताकर लोगों को प्लॉट दिलाने और नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था।
आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, आरोपी ने अब तक 14 लोगों से 34 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने उसके पास से नकली पुलिस आईडी कार्ड, वर्दी और 25 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
Fake Policeman Arrested : एसपी ने बताया कि आरोपी विकास लोगों को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने और सस्ते दर पर प्लॉट दिलवाने का झांसा देकर रकम ऐंठता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि ठगी के अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सके।

Facebook



