Ujjain News: पलक झपकते ही मां की आंखों के सामने ही छीन गई मासूम बेटियों की जिंदगी, हादसे से घबराई मां ने उठाया ये खौफनाक कदम
Ujjain News: पलक झपकते ही मां की आंखों के सामने ही छीन गई मासूम बेटियों की जिंदगी, हादसे से घबराई मां ने उठाया ये खौफनाक कदम
Ujjain News
उज्जैन। उज्जैन थाना माकड़ौन क्षेत्र के गांव पेतिसिया में खेल-खेल में मासूम बच्चों ने कीटनाशक पदार्थ पी लिया। जिसके बाद 3 वर्षीय मुस्कान चौहान को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बच्ची की मौत से घबराई मां ने भी आत्महत्या की कोशिश की जिनहें 35 वर्षीय मां पूजा चौहान और 5 वर्षीय बेटी पूनम चौहान को उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि दो मासूम बच्चियों ने खेत पर खेलते समय कीटनाशक पदार्थ पी लिया था। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही 3 साल की मुस्कान चौहान की मौत हो गई। जिसके बाद घबराई मां पूनम चौहान ने यह कहते हुए जहर खा लिया कि, बच्चे तो बचे नहीं मैं जी कर क्या करूंगी। परिजन का कहना है कि गलती से बच्चों ने जहर खा लिया इसके बाद घबराई मां ने भी जहर खा लिया। अब यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है।

Facebook



