Ujjain News: दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर चले लात घूंसे, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है मामला
Ujjain News: दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर चले लात घूंसे, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है मामला
Ujjain News
उज्जैन। Ujjain News: उज्जैन के थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद का कारण पुरानी रंजिश व मामूली कहा सुनी बताया जा रहा है। घटना निकास चौराहा के पास धोबी गली की बताई जा रही है। यहां यादव समाज और रजक समाज के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में एक पक्ष की ओर से तीन लोगों को चोट आई है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से दो लोगों को चोट आई है। गंभीर घायल सागर और नितेश का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। घायल का कहना है कि उनकी समाज की धर्मशाला पर यादवों ने कब्जा कर लिया है। इसी बात को लेकर पहले भी विवाद हुआ।
Guna News: अतिक्रमण हटाने पर हुआ बवाल, प्रशासन अमले व स्थानीय लोगों के बीच जमकर हुई झड़प
Ujjain News: वहीं मामले में सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा का कहना है कि पुरानी रंजिश के साथ ही मामूली कहा सुनी विवाद का मुख्य कारण है। मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ विवाद कर रहे हैं। बेसबॉल का डंडा और लोहे की रोड से पिटाई की जा रही है। दो युवक घटना में लहूलुहान हो गए। क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

Facebook



