Guna News: अतिक्रमण हटाने पर हुआ बवाल, प्रशासन अमले व स्थानीय लोगों के बीच जमकर हुई झड़प
Guna News: अतिक्रमण हटाने पर हुआ बवाल, प्रशासन अमले व स्थानीय लोगों के बीच जमकर हुई झड़प
Guna News
गुना।Guna News: कृषि उपज मंडी बमोरी की जमीन का अतिक्रमण हटाने के दौरान बनी विवाद की स्थिति। प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच बीते रोज 2 जगह बने पक्के निर्माण को हटाने के दौरान प्रशासन के अमले व स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई । इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। बमोरी के मंडी कर्मचारियों और पुलिस के सहयोग से दोनों अतिक्रमण को धराशाई कर दिया। इस दौरान काफ़ी देर तक विवाद पनपता रहा।
वहीं लोगों का कहना था कि वे वहां मंदिर बनाएंगे, भूमि आंबटन का प्रस्ताव भेजा गया था। तथा निर्माण में लाखों रुपए खर्च भी हो चुके हैं। मंडी प्रशासन और पुलिस ने कहा कि पहले भी काम रोकने व मंडी की जमीन होने की चेतावनी दी गई थी, इसके बाद भी पक्का निर्माण कर लिया गया।
Guna News: मंडी बमोरी की जमीन पर कब्जा कर निर्माण की सूचना मिली थी, जिस पर पहले नोटिस दिया फिर पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया था। बीच में चुनाव आ गए और आचार संहिता के चलते लोगों ने निर्माण कर लिया। जिसकी सूचना पुनः दी गई थी, बीते रोज पुलिस बल के साथ मौके पर जेसीबी से इस अतिक्रमण को तोड़ा गया।

Facebook



