Ujjain news: महाकाल की नगरी पहुंचकर अक्षर पटेल ने पत्नी के साथ पूरा किया अपना सालों पुराना सपना, कहा- 5 साल पहले भी आया था लेकिन…
Indian cricketer Akshar Patel visited Baba Mahakal with his wife महाकाल की नगरी पहुंच अक्षर पटेल ने पत्नी के साथ पूरा किया सालों पुराना सपना
Indian cricketer Akshar Patel visited Baba Mahakal with his wife
Indian cricketer Akshar Patel visited Baba Mahakal with his wife: उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भारतीय क्रिकेटरों का आना लगातार जारी है। सोमवार को यहां अक्षर पटेल सपत्नी पहुंचे। वे भस्मारती में शामिल हुए । उन्होंने नंदीहाल में बैठकर बाबा की भस्म आरती देखी। इसके बाद गर्भगृह में पहुंचकर जलाभिषेक किया। वे पूरी तरह भक्ति भाव के रंग में नजर आए।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि वे 5 साल पहले भी आए थे परंतु तब भस्म आरती में शामिल नहीं हो सके। उनका सपना था कि वे बाबा महाकाल की भस्म आरती देखें जो कि आज पूरा हुआ है । भस्म आरती में शामिल होकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। अक्षर पटेल 2 घंटे से अधिक समय तक बाबा महाकाल के दरबार में मौजूद रहे। नंदीहाल में बैठ कर उन्होंने शिव आराधना भी की।

Facebook



