Thar Roxx Star Edition Launched: लॉन्च हुआ Thar Roxx Star Edition,पहली झलक में दिखा दमदार लुक, जानिए इनके ये स्पेशल फीचर्स जो इसे बनाते हैं सबसे खास
Thar Roxx Star Edition Launched: Mahindra Thar Roxx Star Edition लॉन्च हो गया है। यह नया वर्जन बेहतर लुक, अपडेटेड फीचर्स और कई खास खूबियों के साथ आता है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो अपनी एसयूवी में स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं।
(Mahindra Thar Roxx Star Edition Launched/ Image Credit: Mahindra)
- महिंद्रा ने लॉन्च किया Thar Roxx Star Edition
- कीमत: ₹16.85 लाख से शुरू (एक्स-शोरूम)
- नया स्पेशल कलर: सिट्रिन येलो
नई दिल्ली: Thar Roxx Star Edition Launched महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय थार रॉक्स एसयूवी का नया स्टार एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल लुक और फीचर्स के मामले में पहले से बेहतर है और कई खास खूबियों के साथ आता है। स्टार एडिशन उन लोगों के लिए खास है जो अपनी एसयूवी में स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं।
नए वेरिएंट और कलर ऑप्शन (Color Option)
नए Mahindra Thar Roxx Star Edition में 3 वेरिएंट पेट्रोल मैनुअल RWD जिसकी कीमत 16.85 लाख रुपये, पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD की कीमत 17.85 लाख रुपये और डीजल मैन्युअल RWD की कीमत 18.35 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें एक नया और स्पेशल कलर ‘सिट्रिन येलो’ पेश किया गया है। इसके साथ ही टैंगो रेड, स्टील्थ ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट रंग भी मौजूद हैं। यह नए रंग स्टार एडिशन को स्पोर्टी और यूनिक लुक देता है।
ऑल-ब्लैक इंटीरियर और फीचर्स (All-black Interior and Features)
Mahindra Thar Roxx Star Edition के इंटीरियर में पूरी तरह ब्लैक थीम और ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके साथ ही कार में फुल एलईडी लाइटिंग, डुअल 10.25-इंच टचस्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर हारमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस (Engine and Performance)
स्टार एडिशन में इंजन वही है जो स्टैंडर्ड थार रॉक्स में है। पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर इंजन है जो 130 किलोवाट की शक्ति और 380 एनएम टॉर्क देता है। डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन है, जो 111.9 किलोवाट और 330 एनएम टॉर्क देता है। महिंद्रा स्टार एडिशन केवल RWD मॉडल में उपलब्ध है, 4×4 विकल्प नहीं है।
कीमत और वैल्यू (Price and Value)
Mahindra Thar Roxx Star Edition की कीमत पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के लिए 16.85 लाख रुपये से शुरू होती है। ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.35 लाख रुपये में मिलता है। AX7L टॉप-स्पेक वेरिएंट पर आधारित होने के बावजूद स्टार एडिशन की कीमत काफी आकर्षक है और यह स्टाइल और विशिष्टता को प्राथमिकता देने वाले ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Bonus Share: छोटा दाम, बड़ा फायदा! ये पेनी स्टॉक 5वीं बार दे रहा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट बस कुछ ही दिन दूर
- PM Modi Mann Ki Baat 130th Episode : ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड में पीएम मोदी ने युवाओं को किया सैल्यूट, पहली बार वोटर बनने वालों को दिया यह खास संदेश
- Mouni Roy Haryana Event: इंवेंट के दौरान एक्ट्रेस मौनी राय से छेड़छाड़! बूढ़े पर चढ़ी जवानी, तो करने लगे अश्लील इशारे, कमर पर रखा हाथ…फिर..


Facebook


