Monday Holiday on Sawan Month: सभी सावन सोमवार रहेगी स्कूलों की छुट्टी.. रविवार को लगेंगी कक्षाएं, जिला कलेक्टर कार्यालय ने जारी किया आदेश..

आदेश में कहा गया है, "श्रावण के दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी के मद्देनजर, उज्जैन नगर निगम क्षेत्र की सीमा के भीतर सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे।

Monday Holiday on Sawan Month: सभी सावन सोमवार रहेगी स्कूलों की छुट्टी.. रविवार को लगेंगी कक्षाएं, जिला कलेक्टर कार्यालय ने जारी किया आदेश..

Order to close schools on Monday instead of Sunday in Ujjain || Image- Tour Keeda File

Modified Date: July 9, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: July 9, 2025 12:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सावन में उज्जैन के स्कूल सोमवार को बंद, रविवार को खुलेंगे।
  • महाकाल सवारी को लेकर 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार अवकाश।
  • कांग्रेस ने आदेश पर आपत्ति जताई, धार्मिक पक्षपात का लगाया आरोप।

Order to close schools on Monday instead of Sunday in Ujjain: उज्जैन: मध्य प्रदेश में धार्मिक नगरी उज्जैन के जिला प्रशासन ने सावन महीने के दौरान सोमवार को स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने के आदेश को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है।

उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आदेश जारी कर उज्जैन नगर निगम की सीमा के भीतर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार को अवकाश घोषित किया है। आदेश के मुताबिक़ अब स्कूल सोमवार की जगह रविवार को खुले रहेंगे।

Read More: ASP Akash Rao Chhattisgarh News: सुकमा ASP आकाश राव की हत्या में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार.. बारूदी सुरंग धमाके में सोढ़ी गंगा की थी प्रमुख भूमिका..

 ⁠

आदेश में कहा गया है, “श्रावण के दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी के मद्देनजर, उज्जैन नगर निगम क्षेत्र की सीमा के भीतर सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे। इसके बदले में, स्कूल क्रमशः 13 जुलाई, 20 जुलाई, 27 जुलाई, 3 अगस्त और 10 अगस्त को प्रत्येक रविवार को अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगे।”

कांग्रेस की आपत्ति

Order to close schools on Monday instead of Sunday in Ujjain: उज्जैन कलेक्टर के इस आदेश पर कांग्रेस ने एतराज जताया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हफीज़ ने कहा है कि, अगर महाकाल की सवारी को लेकर छुट्टी हो सकती है तो, बकरीद और मुहर्रम पर क्यों नहीं? वही कांग्रेस प्रवक्ता के इस ब्यान पर मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि, कांग्रेस को हर सनातन परंपरा के विरोध की आदत है। इटली की संस्कृति में पलने वाली कांग्रेस तो हर सनातनी त्योहार का विरोध ही करेगी। इनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?

Read Also: Thana Incharge Transfer List Issued: एसएसपी ने किया 9 थाना प्रभारियों का तबादला.. महिला टीआई लाइन अटैच, देखें लिस्ट..

भगवान महाकाल की शोभायात्राओं के कारण, श्रावण मास में 14 जुलाई से 11 अगस्त, 2025 तक उज्जैन के स्कूल सोमवार को बंद रखे जाने के आदेश पर भाजपा नेता अनिल फिरोजिया ने कहा कि, “कांग्रेस के पास तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। बच्चों को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए श्रावण के दौरान सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को खुले रहेंगे। जनता को इससे कोई आपत्ति नहीं है, केवल कांग्रेस ही इसे मुद्दा बना रही है।”

संविधान से देश चलेगा: कांग्रेस नेता आरिफ मसूद

उज्जैन जिला कलेक्टर द्वारा सावन के सभी सोमवारों पर स्कूलों की छुट्टी की घोषणा पर कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने कहा, “महाकाल की सवारी वर्षों से निकल रही है और हर धर्म, हर समाज के लोग उसका स्वागत भी करते हैं। कलेक्टर ऐसा बेतुका आदेश निकालकर केवल मुख्यमंत्री को खुश करना चाहते हैं। संविधान से देश चलेगा। कल दूसरे धर्म के लोग भी आवाज उठाएंगे तब क्या करेंगे? एक देश एक संविधान की बात करने वालों को सोचना चाहिए।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown