Reported By: Indresh Suryavanshi
,Raman Singh / Image source: IBC24
Raman Singh News उज्जैन : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह सपरिवार सहित मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह की देहली से पूजन-अभिषेक कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसी दौरान मंदिर की समिति ने उनका सम्मान भी किया।
Raman Singh दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा में रमन सिंह ने कहा कि “मैं आज जहां खड़ा हूं, वह सब बाबा महाकाल की कृपा है। उनकी इच्छा के बिना कुछ नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है और भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा। अयोध्या में रामलला मंदिर में ध्वज पताका फहराए जाने पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जो देश के लिए गर्व की बात है।
Raman Singh नक्सलवाद को लेकर रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रयासों से लाल आतंक काफी हद तक समाप्त हो चुका है। अधिकांश नक्सलियों ने समर्पण किया है और शेष के लिए योजनाएं तैयार हैं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ,विजय शर्मा और सीएम साय के अनुसार 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार की सरकारें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं।