Ujjain News in Hindi: रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने भाजपा नेता पर चलाई गोली, बच्चो की लड़ाई के चलते पड़ोसियों में छिड़ी जंग
Ujjain News in Hindi: रिटायर्ड आर्मी में ऑफिसर ने भाजपा नेता पर चलाई गोली, बच्चो की लड़ाई के चलते पड़ोसियों में छिड़ी जंग | Retired Army Officer Shot BJP Leader
MP News
उज्जैन: Retired Army Officer Shot BJP Leader प्रदेश के सीएम मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन ये दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बच्चों की लड़ाई में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए और बात इतनी बढ़ी कि एक ने फायरिंग कर दी जिसमें भाजपा नेता गंभीर रूप से घालल हो गए। फिलहाल घायल भाजपा नेता को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Retired Army Officer Shot BJP Leader मिली जानकारी के अनुसार मामला हामूखेड़ी इलाके का जहां रहने वाले भाजपा नेता प्रकाश यादव और रिटायर्ड आर्मी में ऑफिसर एसपी भदोरिया के बच्चों की किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। बात जब बढ़ी तो बच्चों की लड़ाई में बड़े आ गए और उनके बीच विवाद होने लगा।
बातचीत के दौरान एसपी भदोरिया और प्रकाश यादव के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एसपी भदोरिया ने प्रकाश यादव गोली चला दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस वाले भी मौके पर मौजूद थे। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है।

Facebook



