दर्दनाक हादसा..! पलक झपकते चली गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान, जानें क्या है मामला
Suicide : दर्दनाक हादसा..! Four people of the same family lost their lives in the blink of an eye, know what is the matter
उज्जैन।Suicide: ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के 4 लोगों नें आत्महत्या कर ली है। घटना नईखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास की है जहां ट्रेन के सामने एक ही परिवार के लोग कुद गए। इस हादसे में पिता सहित तीन बच्चियों की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक उज्जैन के गोयला बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं।
कांग्रेस विधायक का बयान, कोई नहीं सुनने वाला, अच्छे काम वाले हो रहे इग्नोर
suicide: बुधवार सुबह 11 बजे रेलवे ट्रैक पर चारों का शव नईखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास मिला। जानकारी के अनुसार, मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतकों की शिनाख्त रवि पांचाल 35 वर्ष, बेटी अनामिका 12 वर्ष, आराध्या 8 वर्ष और अनुष्का 7 वर्ष के रुप में हुई हैं। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में पाया गया कि पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या किया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की गहराई में जाने के लिए जांच में जुटी हुई है।

Facebook



