Ujjain Mahakal Sawari: बाबा महाकाल की राजसी सवारी में बड़ा हादसा टला, जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल
Ujjain Mahakal Sawari: बाबा महाकाल की राजसी सवारी में बड़ा हादसा टला, जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल
Ujjain Mahakal Sawari/Image Source: IBC24
- महाकाल की सवारी के दौरान जर्जर मकान का छज्जा गिरा।
- वीडियो ने नगर निगम के निरीक्षण दावे की सच्चाई उजागर की।
- सुरक्षा में बड़ी चूक, हादसा टला सिर्फ किस्मत से।
उज्जैन। Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल की अंतिम और राजसी सवारी 18 अगस्त को निकली गई। इस सवारी में लाखों की संख्या में भक्त बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे, लेकिन इस दौरान एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई। सवारी मार्ग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जर्जर मकान का छज्जा गिरते हुए साफ देखा जा सकता है जो उज्जैन के ढाबा रोड का है यह छज्जा डॉक्टर की क्लिक के ऊपर का है। Ujjain Mahakal Sawari
Ujjain Mahakal Sawari: वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो युवक सवारी मार्ग पर स्थित एक पुराने मकान की छत पर चढ़कर बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन कर रहे थे। तभी अचानक मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। युवक दीवार से लटकता नजर आया और वह बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि छज्जे के नीचे कोई व्यक्ति खड़ा नहीं था अन्यथा यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। नगर निगम के दावों पर उठे सवाल इस घटना ने उज्जैन नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है।
Read More : पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार
Ujjain Mahakal Sawari: निगम ने पहले दावा किया था कि महाकाल की सवारी से पहले पूरे मार्ग का निरीक्षण किया गया और जितने भी जर्जर मकान थे, उन्हें चिन्हित कर गिरा दिया गया है। लेकिन यह वीडियो साफ कर रहा है कि निगम की कार्यवाही अधूरी और सिर्फ कागज़ों तक सीमित रही।

Facebook



