Ujjain News: राम भक्ति में रंगे विदेशी कलाकार, वाद्य यंत्रों के साथ दी राम भजन की मनमोहक प्रस्तुति
Ujjain News: राम भक्ति में रंगे विदेशी कलाकार, वाद्य यंत्रों के साथ दी राम भजन की मनमोहक प्रस्तुति
Ujjain News
इंद्रेश सूर्यवंशी, उज्जैन।
Ujjain News: उज्जैन के कालिदास अकादमी संकुल में बीती रात एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें यूक्रेन, फ्रांस और रूस से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम सहज योग ध्यान केंद्र संस्था द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से वहां मौजूद दर्शकों को ध्यान योग के बारे में बताया गया।
Ujjain News: कार्यक्रम में यूक्रेन फ्रांस और रूस कलाकारों ने भगवान राम की भक्ति के भजन गए और यही पूरे कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र था। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक अकम गुप्ता ने बताया है कि यह विदेशी कलाकार स्वयं की खर्चे पर भारत आए हैं और यहां प्रस्तुति दे रहे हैं। यह कलाकार सहज योग के माध्यम से हमारी संस्था से जुड़े हैं।

Facebook



