Ujjain News: सरकारी स्कूल में शिक्षक का शर्मनाक कांड! भारत माता की तस्वीर जलाई, बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव
Ujjain News: सरकारी स्कूल में शिक्षक का शर्मनाक कांड! भारत माता की तस्वीर जलाई, बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव
Ujjain News/Image Source: IBC24
- उज्जैन में शिक्षक पर सनसनीखेज आरोप,
- बच्चों ने लगाए चौंकाने वाले आरोप,
- भारत माता की तस्वीर जलाई, नमाज़ पढ़ने का दबाव,
उज्जैन: Ujjain News: शिक्षक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और छात्रों पर दबाव डालने का आरोप, मामला दर्ज उज्जैन जिले के नागपुरा गांव स्थित एक सरकारी मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षक शकील मोहम्मद पर गंभीर आरोप लगे हैं।
Ujjain News: विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षक ने कक्षा में भारत माता की तस्वीर जलाई और देवी-देवताओं की तस्वीरें तोड़ दीं। इसके साथ ही वह बच्चों पर कुरान पढ़ने और नमाज सीखने का दबाव बनाते थे। छात्र अनुराग राठौर, जो कक्षा 6 में पढ़ता है, ने अपने चाचा रोहित राठौर को इस घटना की जानकारी दी। अनुराग के अनुसार 11 जुलाई को छुट्टी के बाद शिक्षक ने बच्चों के सामने भारत माता की तस्वीर जलाई और अन्य धार्मिक चित्रों को भी नुकसान पहुंचाया।
Read More : सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, फिर शादी का वादा कर बनाया शारीरिक संबंध, अब रायपुर से आरोपी गिरफ्तार
Ujjain News: बच्चों का यह भी कहना है कि शिक्षक ने उन्हें धमकी दी कि अगर किसी ने यह बात बाहर बताई तो वह गंभीर परिणाम भुगतेंगे। शिकायत मिलने के बाद रोहित राठौर अपने मित्र लालचंद विश्वकर्मा के साथ स्कूल पहुंचे, जहां स्कूल के बाहर अधजली तस्वीर भी मिली। मौके पर मौजूद अन्य बच्चों वर्षा, भोला, कमल, अंजली आदि ने भी घटना की पुष्टि की।
Ujjain News: घटना की जानकारी फैलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। झारड़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहित राठौर की शिकायत पर शिक्षक शकील मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Facebook



