Reported By: Farooq Memon
,Gariyaband Waterfall News/Image Source: IBC24
गरियाबंद: Gariyaband Waterfall News: बारिश में अब वाटरफाल अपने रौद्र रूप में है। जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से छत्तीसगढ़ के मनमोहक वाटरफॉल की और रुख कर रहे है। लेकिन जितना मनमोहक है उतनी ही खतरनाक साबित भी हो रहा है।हाल ही में गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध गजपल्ला वॉटरफॉल में रायपुर की युवती की डूबने से हुई दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन अब सतर्क हो गया है। घटना के बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी प्रमुख वॉटरफॉल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
Gariyaband Waterfall News: गजपल्ला और चिगपगार वॉटरफॉल की ओर जाने वाले रास्तों पर अब बेरिकेड्स लगाकर आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इन क्षेत्रों में अब वन विभाग और पुलिसकर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही स्थानीय गांवों में मुनादी कर लोगों को सावधान रहने और जलप्रपातों के आसपास न जाने की अपील की जा रही है। पर्यटकों को जागरूक करने के लिए वॉटरफॉल क्षेत्रों में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें स्पष्ट रूप से नहाने स्टंट करने या खतरे वाले इलाकों में प्रवेश से मना किया गया है।
Gariyaband Waterfall News: बात दें की रविवार को रायपुर से आए 5 युवतियों और 2 युवकों का समूह गजपल्ला वॉटरफॉल घूमने पहुंचा था। इसी दौरान 23 वर्षीय महविश खान पानी की तेज धार में बह गई और लापता हो गई। बाद में उसका शव बरामद किया गया। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी। इस घटना ने जिला प्रशासन और आम नागरिकों को झकझोर कर रख दिया। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि बरसात के मौसम में जलप्रपातों के पास जाने से बचें क्योंकि बारिश के चलते जलस्तर और प्रवाह दोनों ही खतरनाक स्तर तक पहुंच जाते हैं।