panchayat by-election
उज्जैन। Ujjain councilor attacked with knife: मध्यप्रदेश के उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खरब सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पार्षद सुशील श्रीवास पर चाकू से हमला किया गया है।
राजधानी के इस इलाके से लापता हुई 8 साल की बच्ची, परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप
Ujjain councilor attacked with knife: मिली जानकारी के अनुसार इस घटमना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। मामले के बाद घायल पार्षद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है, वहीं उनके साथ विधायक पारस जैन भी मौजूद हैं।