Ujjain Viral Video: हाथ में बोतल लिए ‘मुझको थोड़ी सी ताड़ी पिला दे’ गाने पर जमकर झूमे NHM के बाबू, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Ujjain Viral Video: हाथ में बोतल लिए 'मुझको थोड़ी सी ताड़ी पिला दे' गाने पर जमकर झूमे NHM के बाबू, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Ujjain Viral Video: हाथ में बोतल लिए ‘मुझको थोड़ी सी ताड़ी पिला दे’ गाने पर जमकर झूमे NHM के बाबू, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Ujjain Viral Video/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 13, 2025 / 06:19 pm IST
Published Date: February 13, 2025 6:19 pm IST

उज्जैन। Ujjain Viral Video:  सोशल मीडिया पर लोगों को आज कल रील बनाने का शोक इस कदर चढ़ा हुआ है कि, लोग ये तक भूल जाते हैं कि, वे किस जगह में है और क्या कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उज्जैन के सीएमएचओ ऑफिस में। जहां ऑफिस के एक बाबू ने हाथ में बोतल लेकर डांस करते नजर आ रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

Read More: Chhattisgarh Food Poisoning: फ़ूड प्वाइजनिंग से बीमार बच्चे ने तोड़ा दम.. छट्ठी में पनीर खाने बाद बिगड़ी थी 19 लोगों की तबियत..

दरअसल, उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के एक बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबू हाथ में बोतल लिए मशहूर गाने “नजर से नजर मिला ले…मुझको थोड़ी सी ताड़ी पिला दे” पर जोरदार डांस करता नजर आ रहा है।

 ⁠

Read More: Firing Video Viral : शादी में जैसे ही हुई दुल्हन की एंट्री.. चलने लगी गोलियां, सामने आया वीडियो

Ujjain Viral Video: इस वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग में हलचल मचा दी है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने दूरभाष से चर्चा में कहा कि, वीडियो की जांच की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि, वीडियो कब और किसने बनाया है।

 


लेखक के बारे में