MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव के फैसलों से गदगद हुई उमा भारती, ट्वीट कर लिखी ये बात..

Uma Bharti's tweet on the decisions of CM Dr. Mohan Yadav: सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा लिए गए फैसलों पर उमा भारती की प्रतिक्रिया सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 08:23 AM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 08:23 AM IST

Uma Bharti got fever before Pran Pratishtha

Uma Bharti’s tweet on the decisions of CM Dr. Mohan Yadav : भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुखिया के तौर पर डॉ मोहन यादव ने सीएम पद की आज शपथ ले ली है। शपथ लेते ही सीएम डॉ मोहन यादव ने लाउड स्पीकर की सीमित ध्वनि को लेकर आदेश भी दिया है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उन्होंने मीडिया के सामने प्रेसकॉंफ्रेस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो नई सरकार की शिक्षा निति के माध्यम से जो सभी प्रकार की पढ़ाई वहां हो सके, लगभग 52 कॉलेजों का चयन हम कर रहे हैं। जिससे में हम नए कॉलेज चालू करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा लिए गए फैसलों पर पूर्व सीएम उमा भारती की प्रतिक्रिया सामने आई है।

read more : Gwalior News : दो युवकों ने कुत्ते पर कर दी लाठियों की बरसात, तड़प-तड़पकर निकली जान, जमकर वायरल हो रहा वीडियो.. 

इन आदेशों को किया गया पारित

  1. फूड सेफ्टी के तहत, खुले में अंडे और मांस की बिक्री न होने के सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया।
  2. हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने का फैसला लिया।
  3. आदतन अपराधी के लिए 437, 438 के तहत जमानत निरस्त कराए जाने का फैसला
  4. ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दायरा तय किया गया है, जो भी उल्लंघन करेगा कार्यवाही होगी।

सीएम डॉ. मोहन यादव के फैसलों पर उमा भारती की प्रतिक्रिया

मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया श्री मोहन यादव जी की कैबिनेट ने कल जो दो महत्वपूर्ण निर्णय किये- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक, दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है, नये मुख्यमंत्री जी एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें