Two youths killed the dog
Two youths killed the dog : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के गुना जिले के बाद ग्वालियर के डबरा में भी एक पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। दो युवक एक स्वान पर लाठी डंडों से इस कदर हमला कर रहे की उसकी मौत हो गई। जिसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो डबरा के ग्राम खोडन गांव का है। वही वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
read more : Benefits of Carrot Juice : रोज पीना चाहिए गाजर का जूस, यहां देखें इसके फायदे
Two youths killed the dog : दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो युवक एक स्वान पर लाठी डंडों से हमला करते हुए दिख रहे है। दोनों युवक स्वान को तब तक लाठियो से मारते नजर आ रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। उसकी मौत होने पर दोनों युवक उसे रोड पर डला छोड़कर चले गए। लेकिन इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह वायरल वीडियो डबरा देहात थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़न गांव का है। जब वायरल हुआ वीडियो पुलिस के आल्हा अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल थाना प्रभारी को तत्काल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए जिस पर थाना प्रभारी ने इस मामले में गांव के दो लोग नरेश गुर्जर और मुकेश गुर्जर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बता दे कि 2 दिन पहले भी मध्य प्रदेश के गुना जिले में पशु क्रूरता का मामला सामने आया था। जहां एक स्वान के छोटे से बच्चे को एक युवक ने जमीन पर पटक पटक के मार डाला था। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अब देखना होगा कि डबरा के इस वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आईपीओ को कितनी जल्द ही गिरफ्तार करता है।