Umaria news: टुकड़ों में मिली युवक की लाश, सिर को बॉल बनाकर छत से फेंका, खौफनाक मंजर देख दहशत में आए ग्रामीण

टुकड़ों में मिली युवक की लाश, सिर को बॉल बनाकर छत से फेंका, खौफनाक मंजर देख दहशत में आए ग्रामीण The young man's dead body was found in pieces

Umaria news: टुकड़ों में मिली युवक की लाश, सिर को बॉल बनाकर छत से फेंका, खौफनाक मंजर देख दहशत में आए ग्रामीण

The mad murderer brutally murdered the young man and cut the dead body into several pieces.

Modified Date: March 28, 2023 / 12:41 pm IST
Published Date: March 28, 2023 12:35 pm IST

The young man’s dead body was found in pieces: उमरिया। उमरिया के मजमानी कला गांव में एक सिरफिरे कातिल की ख़ौफ़नाक करतूत से पूरे गांव में दहशत फैल गई। माजरा गांव के ही रहने वाले शंभू झरिया नामक 35 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े जघन्य हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसे हत्यारे ने जिस निर्मम तरीके से अंजाम दिया, जिस सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

घर में घुसकर किए कई टुकड़े

हम आपको बता दे कि पूरा घटनाक्रम नवरात्र के भक्तिमय माहौल के छठवें दिन उस दौरान का है, जब मृतक शंभू झरिया घर में अकेला था कि अचानक एक सिरफिरा घर मे आ धमका। फिर अंदर क्या हुआ ये तो किसी ने नहीं देखा, लेकिन कुछ देर बाद शंभू का कटा हुआ सिर सड़क पर पड़ा था और फेंकने वाला सिरफिरा घर के छत पर बैठा हुआ था। कातिल को देखते ही ग्रामीण दहशत में आ गये और किसी तरीके से सूचना पुलिस तक पंहुचा दी, जिसके बाद खुद जिले के एसपी दलबल के साथ मौके पर पँहुचे और कातिल को छत से उतार कर हिरासत में ले लिया।

 ⁠

सिरफिरे कातिल को हिरासत में लिया

The young man’s dead body was found in pieces: घर के अंदर का नजारा बड़ा ही वीभत्स था। मृतक शंभू का खून से लथपथ शरीर को हत्यारे ने निर्मम तरीके से टुकड़े-टुकड़े कर डाले थे। सिरफिरा हत्यारे की पहचान नजदीकी गांव डोंगरगंवा निवासी गुड्डा सिंह के रूप में कई गई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी के इस जघन्य करतूत को करने के पीछे वजह क्या रही है। IBC24 से रविशंकर तिवारी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 


लेखक के बारे में