Tiger bones found in the forests of Umaria were destroyed according to the guidelines of NTCA
उमरिया। उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र मगधी अन्तर्गत बीट मिल्ली के कक्ष क्र. 299 में पार्क के गस्ती दल को एक निर्जन कुएं में बाघ की अस्थियां मिलने से सनसनी फैल गई है तो वही पार्क प्रबंधन ने प्राप्त अस्थियो को जप्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।
पार्क प्रबंधन के अनुसार यह प्राप्त अस्थिया लगभग 5 वर्ष पुरानी बताई जा रहीं है। पार्क प्रबंधन के निर्देष पर अस्थियों को फोरेंसिक जांच हेतु भेजा गया है और शेष बची हुई अस्थियों को क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवम एन.टी.सी.ए. प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में दाह कर नष्ट कर दिया गया। IBC24 से रविशंकर तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें