hoardings and boards will now be installed in Hindi
medicial student going to study mbbs in hindi language: भोपाल :मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य बनाने जा रहा है जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही ये सौगात छात्रों को देने जा रहे है। जिसको लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मप्र में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में की जाएगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को मध्यप्रदेश पूरा करने जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल पधार रहे हैं। जिसके बाद वे किताबों का विमोचन करेंगे।
यह भी पढ़े; करवा चौथ पर कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड और पत्नी के बीच हुई जंग, जानिए क्यों भिड़ गईं दोनों
medicial student going to study mbbs in hindi language: बता दें कि इस खास कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के लाल परेड मैदान में किया जाएगा। तैयारी को लेकर आज प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गांधी मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों के साथ बैठक की। जानकारी के अनुसार वर्तमान सत्र से ही प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री विषयों को हिंदी में पढ़ाया जाएगा। जिसे अगले सत्र से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में भी लागू किया जाएगा।